शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- 23 से 25 तक मतदाता प्रपत्रों का वृहद डिजिटाइजेशन होगा। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम ने आदेश जारी किया है कि कोई भी संबंधित कर्मी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में एक जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इस प्रक्रिया के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने, उन्हें वापस प्राप्त करने और प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार यह पूरा कार्य 4 दिसंबर तक समाप्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने और उन्हें बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज...