कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। विजन इंडिया को लेकर समाजवादी पार्टी कानपुर में 23 नवंबर से छात्रों से पीडीए परिचर्चा शुरू करेगी। 110 वार्डों में 5500 छात्र परिचर्चा में प्रतिभाग करेंगे। यह बातें सपा के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने मंगलवार को कही। वह पार्टी कार्यालय में कानपुर महानगर पीडीए थिंक नीति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि निजीकरण को बढ़ावा देकर संस्कार संस्कृति के नाम पर युवा पीढ़ी के हाथों से रोजगार छीना जा रहा है। परिचर्चा के जरिए प्रदेश में परिवर्तन का संदेश देकर विजन इंडिया को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह सेंगर, सत्यनारायण गहरवार, रजत मिश्रा, शादाब आलम, नंदलाल जायसवाल, आंनद शुक्ला, शबाब अबरार आदि मौजूद रह...