मोतिहारी, जुलाई 21 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। 23 जुलाई से गर्भ निरोधक इंप्लांट की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने एमसीएच भवन के नीचे एक रूम , एक जीएनएम और इसकी दवा के साथ इंप्लांट मुहैया करा देने का निर्देश दिया है। बताते हैं कि इंप्लांट एक गर्भ निरोधक दवा है। यह माचिस के तिल्ली के समान छोटा है, जिससे महिला के बांह पर चमड़ा के नीचे सेट कर दिया जाता है। तीन साल तक महिला को अनचाहा बच्चे का गर्भ नहीं आएगा। तीन साल बाद महिला चाहे तो दुबारा नया इस इंप्लांट को लगा सकती हैं । तीन साल बाद इस इंप्लांट को हटा दिया जाता है । ताकि संतान इच्छुक महिला गर्भ धारण कर सकें। इस इंप्लांट का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। बताते हैं कि इसके लिए विशेष ट्रेनिंग सदर अस्पताल के डॉक्टर स्मृति सुरुचि ने ली हैं। इनके अधीनस्थ ही इच्छुक महिला को...