बदायूं, अगस्त 21 -- गुधनी का देवछठ मेला कल से बिल्सी। गांव गुधनी-खौंसारा में मुख्य रोड पर स्थित श्री बलदाऊ जी महाराज मंदिर पर हर वर्ष लगने वाले प्राचीन देवछठ मेला इस बार 23 अगस्त से 21 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेला प्रबंधक रामजीमल शर्मा ने बताया कि जिसको लेकर यहां मेला कमेटी की और से तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेले में इस बार रात में धार्मिक लीलाओं के साथ मनोरंजन किया जाएगा। मेले में दुकानों के अलावा मनोरंजन के लिए खेल तमाशे, चरख, काला जादू आदि और सुरक्षा व रोशनी व शुद्ध पीने का पानी की उचित व्यवस्था होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...