रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- खटीमा। व्यापार मंडल चुनाव संचालन समिति द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत अब तक 450 सदस्य बनाये जा चुके हैं। चुनाव पर्यवक्षक महेश जोशी ने कहा कि 23 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से एक बजे तक पुरानी तहसील रोड, चूड़ी मंडी, आजाद मार्केट के व्यापारी बंधुओं के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए घनश्याम अग्रवाल के गुरुद्वारा गेट के पास पीलीभीत रोड स्थित कार्यालय पर सदस्यता की जाएगी। इसके साथ ही 24 और 25 सितंबर को गौटिया के व्यापारी बंधुओं को सदस्य बनाया जाएगा। इसका स्थान डॉ़ रुस्तम के पास, गौटिया में सदस्यता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...