नवादा, सितम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवादददाता। भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर अमृत भारत सुपरफास्ट दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 23 सितम्बर से होगा। आगामी 26 नवम्बर तक दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत के रेक से परिचालित होगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास यानी जनरल तथा स्लीपर कोच के साथ परिचालित होगी। किऊल-गया रेलखंड को एक और सुविधाजनक ट्रेन मिल गयी है। आगामी 23 सितम्बर से वारिसलीगंज, नवादा और तिलैया होकर यह ट्रेन गुजरेगी। नवादा स्टेशन के अलावा तिलैया जंक्शन और वारिसलीगंज स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव आम यात्रियों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगी। अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे नवादा स्टेशन से हो कर गुजरने वाली भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर अमृत भारत मेला स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन की सू...