नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आई एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 23 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी कर ली है। दोनों ने 16 नवंबर 2025 को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में सात फेरे लिए। ये शादी बेहद ही प्राइवेट रखी गई थी जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल थे। दोनों पिछले 23 सालों से एक दूसरे के साथ थे। कई इंटरव्यू में कपल ने बताया था कि उन्हें शादी की कोई इच्छा नहीं है। वो उम्र भर एक दूसरे के साथ ऐसे ही रहना चाहते हैं। लेकिन फिर एक मंदिर और भगवान में आस्था रखने की वजह से इनका मन बदल गया। अश्लेषा 44 साल की हैं और संदीप 27 के। दोनों ने इतने साल साथ रहने के बाद अब शादी की।शादी का पोस्ट दोनों ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया। इन तस्वीरों में अश्लेशा गुलाबी रंग क...