मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लगभग 23 साल बाद नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता खुला है। डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने सभी नियोजन इकाई को इसका निर्देश दिया है। डीपीओ ने कहा है कि 12 साल की नियमित सेवा के बाद अगले वेतनमान में प्रोन्नति को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 15 दिनों के भीतर सूची उपलब्ध कराएं। हालांकि, इससे पहले भी एकबार पत्र जारी कर स्थगित किया जा चुका है। परिवर्तनकारी प्रारंभ शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि इसे लेकर बहुत दिनों से संघर्ष चल रहा था। शिक्षकों को स्नातक प्रोन्नति और प्रधानाध्यापक प्रोन्नति भी अविलंब दें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश यादव एवं मुनींद्र झां ने कहा कि पिछले वर्ष अप्रैल माह में कालबद्ध प्रोन्नति का पत्र शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया...