बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। विकासखंड हर्रैया के सहराएं गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सचिव ने 23 साल पहले वृद्ध तिलकराम को परिवार रजिस्टर में मृत घोषित कर दिया। यह गलती 29 मार्च 2002 को दर्ज की गई। वृद्ध के पुत्र पवन कुमार ने 4 नवंबर को परिवार रजिस्टर की नकल ली तो यह तथ्य सामने आया। पवन ने बताया कि उनके पिता जीवित हैं, लेकिन रजिस्टर में मृत दिखाए गए। उन्होंने वर्तमान सचिव से संपर्क किया, जिन्होंने इसे पुरानी प्रविष्टि बताया। आक्रोशित पवन ने एसडीएम हर्रैया को शिकायती-पत्र सौंपा है। इसमें दोषी सचिव के खिलाफ कार्रवाई और रजिस्टर में सुधार की मांग की गई। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन यदि ऐसा है तो गंभीर है। जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जयप्र...