अलीगढ़, मार्च 19 -- 23 व 24 मार्च को होगा बाबा खाटू श्याम का भव्य महोत्सव -निशान यात्रा के दूसरे दिन होगी भजन संध्या -खाटू श्याम कार्यक्रम दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी अलीगढ़। श्री खाटू श्याम सेवा समिति 23 मार्च व 24 मार्च को भव्य निशान यात्रा व श्याम वंदना महोत्सव का कार्यक्रम कराने जा रही है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को समिति ने बैठक की। समिति अध्यक्ष विशाल गर्ग (बीडीके) ने बताया कि 2400 से अधिक निशान श्रद्धालुओं के लिए बुक किए गए हैं। निशान यात्रा व्यवस्था की कमान समिति की महिला मंडल के हाथ में होगी जिसके लिए 60 सदस्यीय महिला टीम तैयार की गई है। यात्रा में भक्त गुलाबी रंग के विशेष रूप से सूरत से निर्मित निशानों के साथ बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। भव्य श्याम रसोई में शुद्ध देसी घी से निर्मित प...