शामली, जुलाई 27 -- देर रात्रि एक 23 वर्षीय युवक की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। युवक को परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुरा निवासी 23 वर्षीय फैजान पुत्र जमेशद गत दिवस किसी कार्य से दिल्ली गया था। बताया जाता है कि शनिवार देर शाम वह वापस लौटा और खाना खाने के बाद सो गया। देर रात्रि में अचानक फैजान के सीने में तेज दर्द हुआ, जिससे उसकी हालत बिगड गया। परिजनों द्वारा युवक को शहर के कैराना रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहंा ले जाया गया, जहां उसको उपचार दिया गया, लेकिन युवक की जान नही बच सकी। थोडी देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की हार्ट अटैक आने से अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही लोगों ने बताया कि युवक द्वारा खाना खाने के बाद दिल...