बाराबंकी, फरवरी 2 -- रामसनेहीघाट। रविवार को भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा व डीडीसी अभिषेक वर्मा ने करीब 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क व नाले का लोकार्पण किया। इस मौके पर भाजपा नेता श्री वर्मा ने शनिवार को वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए बजट को आम जनता के सपनों को पूरा करने वाला तथा किसानो व नौजवानों के हित में बताया। उन्होंने कहा जहां किसानों की क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है, वहीं मध्यम वर्ग को राहत देते हुए 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पूर्व उन्होंने पहलवान पुरवा से लोनियन पुरवा तक लेपन कार्य के साथ ही दुलहदेपुर में नवनिर्मित अवशेष नाले का लोकार्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...