देवरिया, जुलाई 13 -- सुरौली,देवरिया हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र उसरा बाजार में शुक्रवार की सुबह से शुरू हुआ नए फीडर का निर्माण कार्य देर रात तक पूरा कर लिया गया। शनिवार की सुबह नए फिडर से सप्लाई देकर ट्रायल किया गया। 23 लाख की लागत से बने इस नए फीडर से दो दर्जन से अधिक गांव के साढे तीन हजार उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। उसरा विद्युत उपकेंद्र से तीन फीडरों में से वेस्ट फीडर पर ओवरलोडिंग के चलते आए दिन फाल्ट, तार टूटना, ब्रेकडाउन और लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती थी, जिससे उपभोक्ताओं को बराबर बिजली नहीं मिल पा रही थी। नए फिडर के निर्माण से पुराने फीडर का लोड बंट गया है। अब उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली मिलेगी। विद्युत उपकेंद्र उसरा बाजार से इंडस्ट्रियल एरिया के बाद सैकड़ो गांव की विद्युत सप्लाई दी जाती है। इस विद्युत उपकेंद्र से ...