नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान नेट प्रॉफिट 13.2 प्रतिशत बढ़कर 7,364 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 6,506 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया था। इसके साथ ही इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 23 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है। इंफोसिस ने कहा कि शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड तिथि तय की गई है, जबकि भुगतान 7 नवंबर को किया जाएगा। इस बीच, गुरुवार को शेयर की कीमत 1472.75 रुपये पर थी। अब शुक्रवार को शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।इंफोसिस की आय वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में इंफोसिस की परिचालन आय 8.6 प्...