नई दिल्ली, जुलाई 11 -- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में सटीक से हमले कर नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने विदेशी मीडिया को चुनौती दी कि वह ऐसे किसी भी भारतीय ढांचे की एक भी तस्वीर दिखाए, जिसमें कोई नुकसान हुआ हो या एक कांच तक टूटा हो। डोभाल ने आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में कहा कि 6-7 मई की सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान में एक भी निशाना नहीं चूका। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई थी। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा, 'यहां सिंदूर का उल्लेख किया गया। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। हमने नौ आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधा, ये सीमावर्...