रांची, मार्च 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जनता से जो भी वादा किया था, वह सब भूल गई। मंईयां सम्मान योजना का लाभ आधे लाभुकों को मिल रहा है। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार भूमि बैंक को रद्द करे। इसके अलावा बेरोजगारों को भत्ता, किसानों को किसान पेंशन, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी और असंगठित मजदूरों को 26 हजार न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करे। पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आज तक न तो स्थानीय नीति, नियोजन नीति का गठन कर पाई है और न ही विस्थापन आयोग का। सरकार अपने सारे वादों को भूल गई है। इसके खिलाफ सीपीआई राज्य में लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने विधानसभ...