गढ़वा, मार्च 21 -- गढ़वा। सांसद विष्णु दयाल राम के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने के लिए रेलवे बार्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए श्री बंशीधर नगर, गढ़वा जिला की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए 23 मार्च को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर रात नौ बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसके बाद 9.47 बजे सांसद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन संख्या 12453 को स्टेशन से रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन के श्री बंशीधर नगर स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों का आवागमन सुगम होगी। इस अवसर पर सांसद ने गढ़वा जिला व विशेषकर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के वरिष्ठ कार्यकताओं, प्रबुद्धजनों और स्थानीय ज...