रामपुर, जनवरी 31 -- गुरुवार को नगर स्थित निरीक्षण भवन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिथिलेश चौधरी ने कहा कि 23 मार्च को संगठन का प्रदेश सम्मेलन मुरादाबाद में होगा। जिसमें 31 मार्च को बिना पेंशन जबरन रिटायर की जा रही बुजुर्ग आंगनबाड़ी कार्यत्री भाग लेंगी। संगठन द्वारा उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। सरकार के द्वारा फेस आईडी डिजिटल हाजिरी लाभार्थियों को पोषाहार वितरण आदि का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री इतना मानदेय नहीं पा रही है कि संसाधन जुटा सकें। कमलेश गंगवार ने कहा कि सरकार हमारी कमजोरी मजबूरी का फायदा उठा रही है। सरकार ने हमें मोबाइल अच्छी क्वालिटी के नहीं दिए। सारे काम उस पर नहीं हो रहे हैं। पिछले दो साल से रिचार्ज का कोई पैसा भी नहीं दिया है जब...