देवघर, मार्च 17 -- लक्ष्मी मार्केट परिसर में सोमवार को जिला खुदरा दुकानदार संघ देवघर के कार्यकारिणी की बैठक नारायण टिबड़ेवाल की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें 23 मार्च 2025 (रविवार )को होने वाले देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर सदस्यों के बीच विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के सचिव संजय बरनवाल ने कहा कि यह सम्मेलन संघ की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वियोरे इन (एलआईसी ऑफिस के बगल में) देवघर में आयोजित की जा रही है। जिला स्तरीय सम्मेलन में देवघर जिले के हर बाजारों से खुदरा दुकानदारों के भाग लेने की संभावना है। इसमें खुदरा दुकानदारों के व्यावसायिक समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज...