नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आखिरी बार टॉस नवंबर 2023 में जीता था। इसके बाद से भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में टॉस के मामले में हार पर हार मिल रही है। यहां तक कि कप्तान बदल चुका है, लेकिन टीम इंडिया का टॉस हारने का सिलसिला थम नहीं रहा। 23 महीने से टीम इंडिया ने ODI क्रिकेट में टॉस नहीं जीता है। कप्तान बदल चुका है, लेकिन टीम इंडिया की अभी तक किस्मत नहीं बदली है। आखिरी टॉस भारत ने नवंबर 2023 में जीता था, जो वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था। टीम इंडिया ने 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में टॉस जीता था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे। अब 19 अक्टूबर 2025 को भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं, लेकिन टॉस अभी भी भारत की झोली में नहीं गिरा। 16 मैच भारत ने वर्ल्ड कप ...