बोकारो, अप्रैल 19 -- पेटरवार। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुकों का पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड का जन वितरण प्रणाली दुकानदारों सहित सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को 15 दिनों के अंदर अर्थात 23 मई तक ई के वाई सी कार्य पूर्ण करने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम ने दी है। कहा कि छूटे हुए लाभुकों का ई के वाई सी हर हालत में शत प्रतिशत होनी चाहिए। कहा कि कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 23 मई तक अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...