नई दिल्ली, मई 15 -- लावा भारत में एक लो-बजट 5G फोन लाने की तैयारी में है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन लावा की शार्क लाइनअप में नया एडिशन होगा। इसे Lava Shark 5G के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है, जो पिछले कई दिनों से सु्र्खियों में है। सस्ता होने के बावजूद फोन में पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जिसका AnTuTu स्कोर 4 लाख से ज्यादा होगा। कंपनी ने बताया कि लावा शार्क को 23 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए सामने आई डिटेल्स पर नजर डालते हैं...फोन में 13MP कैमरा, तेजतर्रार रैम प्राइस सेंसिटिव ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए, जो बेहतर यूजर एक्सपीरियंस, अपील और यूटिलिटी की डिमांड करते हैं, अपकमिंग शार्क स्मार्टफोन को खासतौर से ऐसे प्रैक्टिकल फीचर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है...