प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। जिले के 23 ब्लॉकों में 3820 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिसे बुधवार से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत इन स्थानों को साफ किया जााएगा। जिसे स्वच्छता लक्षित इकाई (सीयूटी) के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे प्रदेश में प्रयागराज सीयूटी बनाने के लिए पहले नंबर पर है। बुधवार से गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। इस आयोजन के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने का काम 13 सितंबर से शुरू हो गया था। जिले में 3820 सीयूटी बनाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनाया गया। सभी 23 ब्लॉकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विकास खंड चाका में विधायक पीयूष रंजन निषाद, विकास खंड धनूपुर में ब्लाक प्रमुख ज्योति यादव, विकास खंड हंडिया के ब्लाक प्...