मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मे प्रीमियर लीग टी 20 सीजन 2 की तैयारी शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक मे एमपीएल-2 को लेकर सोमवर को हुई, जिसमें अहम निर्णय लिए गए। निर्णय हुआ कि मैच 23 फरवरी सें शुरू होगा, जिसमे 12 टीम भाग लेंगी। खिलाड़ियों के ट्रायल 11 जनवरी को होंगे, जबकि टीम ड्राफ्टिंग 25 जनवरी को होगा। इस दौरान अरविंद भारद्वाज को एसोसिएशन मे उपाध्यक्ष नियुक्त किया। एमसीए सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि एमपीएल 2 में इस बार 12 टीम होंगी, जिनमे कुल 33 मैच होंगे।प्रत्येक टीम को 2 खिलाडी अपनी इच्छा सें चुनने कि छूट होगी। उन्होंने बताया कि गूगल फॉर्म के माध्यम सें ऑनलाइन प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए है। अब तक 110 खिलाडी अपना पंजीकरण करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की ग...