अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने सभी थानों में हेड मोहर्रिर के साथ में अब सहायकों की भी तैनाती कर दी है। अब हेड मोहर्रिर के छुट्टी जाने से अदालती कामों में देरी नहीं होगी। इतना ही नहीं एसपी ने ज्यादातर पुलिसकर्मियों को संबंधित थानों में ही इस नए पद पर तैनाती दी है। गजरौला में तैनात अनिल कुमार को वहीं सहायक हेड मोहर्रिर बनाया है। वहीं धीरज कुमार को डिडौली, सुरेंद्र सिंह कसाना को मंडी धनौरा, मंडी धनौरा में तैनात गंभीर सिंह को अमरोहा नगर में हेड मोहर्रिर की तैनाती दी है। सतेंद्र सिंह को सैदनगली में तैनात शिवकुमार को नौगावां सादात, कृष्णपाल सिंह को थाना रजबपुर, थाना गजरौला में तैनात पुष्पेंद्र सिंह को थाना बछरायूं का सहायक हेड मोहर्रिर बनाया है। नौगावां सादात में तैनात बृजपाल सिंह को थाना आदमपुर भेजा है। हसनपुर कोतवाली मे...