बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- 23 परीक्षा केंद्रों के पास 16 और 20 को निषेधाज्ञा लागू एसडीओ ने सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया आदेश बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के 23 केंद्रों पर 16 व 20 जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा होगी। इसे लेकर परीक्षा केंद्रों के 500 गज घेरा में एसडीओ काजले वैभव नितिन ने निषेधाज्ञा लागू किया है। यह निषेधाज्ञा 16 व 20 जुन की सुबह आठ बजे से परीक्षा के समाप्त होने तक लागू रहेगी। उन्होंने कहाि क इस दौरान परीक्षा केंद्रों के पास एक साथ पांच या उससे अधिक व्यक्ति का इकट्ठा होना, शस्त्र लेकर चलना, परीक्षा संचालन के दौरान अनाधिकृत आवाजाही, किसी प्रकार का घातक हथियार जैसे लाठी, भाला, गडासा तथा कोई आग्नेयास्त्र, जिसमें लाईसेन्स पर धारित आग्नेयास्त्र भी शामिल है, निषिद्ध रहेगा। साथ ही कोई भी परीक्षार्थी कलम पेंसील को छोड़कर अन्य...