लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आगामी 23 नवम्बर से राजधानी के डिफेन्स एक्सपो ग्राउण्ड पर शुरू होने जा रहे स्काउट्स एंड गाइड के सात दिवसीय जंबूरी की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री इस जम्बूरी का उद्घाटन करने वाले है लिहाजा अभी से ही इस पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड को पूरी तरह से टेंट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस टेंट सिटी में तैयार हो रहे मुख्य आयोजन स्थल से लेकर अस्थाई अस्पताल, रिहर्सल स्थल आदि करीब-करीब बनकर तैयार है। स्काउट एंड गाइड के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले इस ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली जंबूरी को भव्य और यादगार बनाने के लिए स्काउट्स एण्ड गाइड संगठन के अधिकारियों के अलावा राज्य सरकार के भी अलग-अलग विभागों के अधिकारी लगातार जंबूरी स्थल का मु...