आगरा, नवम्बर 20 -- अमांपुर कस्बा के विधुत उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र में आगामी 23 नवंबर को 220 केवीए एटा फीडर पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके चलते रविवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी जेई रामजीत राम ने दी है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से कहा कि है कि वह विद्युत संबंधी कार्य समय से पूरे कर लें और विद्युत विभाग के कार्य में सहयोग दें। निर्धारित समय के बाद आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...