देहरादून, नवम्बर 13 -- मसूरी में आगामी 23 नवंबर को अल्ट्रा मैराथन आयोजित होगी। इसके साथ ही पांच अन्य दौड़ भी आयोजित होंगी। अभी तक करीब 250 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा दिया है। मसूरी में पहली बार आयोजित होने वाली अल्ट्रा मैराथन को लेकर गुरुवार को नगर पालिका में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि टॉम का सपना अब दस वर्ष बाद पूरा होने जा रहा है। इसमें अल्ट्रा मैराथन पचास किमी के साथ ही फुल मैराथन 42 किमी, हॉफ मैराथन 21 किमी की होगी। साथ ही दस किमी व पांच किमी की भी दौड़ होगी। उन्होंने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में देश विदेश के धावक आ रहे हैं। मसूरी पर्यटक स्थल है यहां पर पर्यटक आ सकें। जो रनिंग इन द हिमालयाज की सोच के साथ आयोजित की जा रही है। उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन विभाग का भी आभार जता...