देहरादून, नवम्बर 6 -- मसूरी में पहली बार 23 नवंबर को मसूरी अल्ट्रा मैराथन आयोजित होगी। यह मैराथन मसूरी निवासी सिने अभिनेता पदमश्री टाम आल्टर को समर्पित की गई है। राज्य निर्माण रजत जयंती उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी व विंटर लाइन कार्निवाल के कर्टन रेजर के रूप में भी इस मैराथन को जोड़ा गया है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन व मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी से भेंट की व उन्हें अल्ट्रा मैराथन का निमंत्रण दिया। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने अवगत कराया कि मसूरी में पहले भी मैराथन हो चुकी है लेकिन अल्ट्रा मैराथन पहली बार आयोजित की जा रही है। इस मैराथन का सपना स्व. टॉम आल्टर ने देखा था व करवाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी लेकिन इस बीच उनका निधन हो गया, जिस कारण नहीं हो पायी। उन्होंने...