सहरसा, नवम्बर 8 -- सहरसा, हिटी। पीएम श्री उच्च विद्यालय सहशौल के प्रांगण में आगामी 23 नवंबर को आयोजित होने वाली एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा की तैयारियों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि शिव शिष्य के जनक साहब श्री हरिंद्रानंद जी की सुपुत्री दीदी लवली आनंद के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। परिसर में भव्य पंडाल, तोरणद्वार, पानी व बिजली की समुचित व्यवस्था, तथा कार्यकर्ताओं के चयन जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष अनिल गुरु भाई, सचिव अमन गुरु भाई, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुरु भाई, सदस्य संतोष गुरु भाई, बंटी गुरु भाई, जवाहर गुरु भाई, संजय गुरु भाई, नीलम गुरु बहन सहित सैकड़ों गुरु भा...