नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जेएलएन स्टेडियम में रविवार सुबह छह बजे से आयोजित होने वाले 'भारत का भविष्य- शाहोथॉन' मैराथन के मद्देनजर, दक्षिण दिल्ली में कुछ सड़कों पर यातायात को परिवर्तित किया गया है। कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा तो कुछ पर डायवर्जन किया गया है। हाफ मैराथन के दौरान सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए लिए मेहर चंद मार्केट सिग्नल सेवा नगर, जोरबाग और आईएनए की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फोर्थ एवेन्यू रोड और सेवा नगर मार्केट रोड का उपयोग करते हुए अरबिंदो मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। कोटला रेड लाइट कोटला मुबारकपुर स्थित गुरुद्वारा, डिफेंस कॉलोनी मार्केट और एंड्रयूज गंज से आने वाले भारी यातायात को डिफेंस कॉलोनी मार्केट रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गोल चक्कर गेट नंबर 17, जेएलएन स्ट...