औरैया, नवम्बर 22 -- निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 23 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस अभियान में अधिकतम गणना प्रपत्रों के संकलन व पोर्टल पर विवरण अपलोड कराने पर विशेष फोकस रहेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक 10 बूथ लेवल अधिकारियों पर एक सुपरवाइजर तथा प्रत्येक दो सुपरवाइजर पर एक नोडल/पर्यवेक्षण अधिकारी तैनात किया गया है। ये पर्यवेक्षण अधिकारी पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संबंधित मतदेय स्थलों पर शिविर संचालन की निगरानी करेंगे और अभियान में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे। निर्देशों के अनुसार कार्य समाप्त होने तक सभी एआरओ अपने सुपरवाइजर,...