बिहारशरीफ, जून 26 -- 23 दिव्यांगों को मिली बैटरी चालित ट्राई-साइकिल बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में आयोजित हुआ वितरण कार्यक्रम मंत्री ने कहा- दिव्यांग परिवार पर बोझ नहीं, बल्कि वरदान बनें सरकार के पेंशन वृद्धि के फैसले की सराहना की, मुख्यमंत्री को दिया श्रेय कहा- हम काम करके दिखाते हैं, झूठे वादे नहीं करते फोटो: ट्राई साइकिल: बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई-साइकिल सौंपते मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के अपने संकल्प को दोहराते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में 23 दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राई-साइकिल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि ट्राई-साइकिल केवल एक साधन नहीं,...