फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पुलिस ने हत्या, लूट, झपटमारी, मादक पदार्थ तस्करी और शास्त्र अधिनियम के मामलों में फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन ट्रैक डाउन चल रहा है। पिछले 23 दिन में पुलिस ने 138 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर यह अभियान चल रहा है। हरियाणा पुलिस ने पांच नवंबर से ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया गया। ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सभी थाना, चौकी और अपराध जांच शाखाओं को गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टारगेट दिया गया है। जिस पर स्थानीय पुलिस नेपिछले 23 दिनों में 138बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस दौरान 46 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। इन बदमाशों पर लगातार निगरा...