अयोध्या, सितम्बर 18 -- तारुन, संवाददाता। तारुन ब्लॉक क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तबादला आदेश का 23 दिन बाद भी अनुपालन नहीं हो सका है। क्षेत्र की पीएचसी विजयनपुर सजहरा, पनभरिया तथा पछियाना चिकित्सक विहीन चल रहा है। इन अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। डाक्टरों की कमी का मुद्दा बीते दिवस सीएचसी तारुन के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बालियन के समक्ष लोगों ने जोरशोर से उठाया था। उस समय विजयनपुर सजहरा पर एक डॉक्टर की नियुक्ति की बात सीएमओ के द्वारा बताई गई थी। अधीक्षक डॉ. अंशुमान गुप्ता ने बताया कि सीएचसी मिल्कीपुर से डॉ. सुनीत कुमार का तबादला पीएचसी विजयनपुर सजहरा के लिये बीते 25 अगस्त को किया गया। परन्तु अभी तक उनके द्वारा य...