रांची, जुलाई 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। डीपीएस रांची के संगीत शिक्षक माइकल घोष का शव 23 दिन बाद भी जोन्हा फॉल में नहीं मिला। शनिवार को प्रशासन ने उन्हें खोजने के लिए ड्रोन कैमरा लगाया, नदी में लगभग 10 किमी दूर तक उन्हें खोजने का प्रयास किया गया, परंतु शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि लगातार दो दिन तक ड्रोन कैमरा के माध्यम से शव खोजने का प्रयास किया गया। ज्ञात हो कि विगत 19 जून को फोटो खिंचवाने के दौरान फिसलकर जोन्हा फॉल में बहे डीपीएस रांची के संगीत शिक्षक माइकल घोष बह गए थे। घटना के बाद से लगातार बारिश होने से जोन्हा फॉल उफान पर है, जिससे शव को खोजने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...