अलीगढ़, सितम्बर 2 -- अतरौली, संवाददाता। वादी प्रतिवादी कोतवाली अतरौली क्षेत्र के होने के बाद भी कोतवाली पुलिस दहेज हत्या का मुकदमा कायम नहीं कर पा रही है। लगातार कोतवाली पुलिस के चक्कर लगाने वाली विधवा मां को गाजियाबाद इसलिए भेज दिया कि उसकी बेटी को जहरीला पदार्थ गाजियाबाद में दिया गया मगर उपचार के दौरान गीताजंलि अस्पताल अलीगढ़ में 10 अगस्त को दम तोड़ा था। कोतवाली प्रभारी सत्यवीर सिंह का कहना है कि जहर गाजियाबाद में खाया है तो गाजियाबाद पुलिस मुकदमा कायम करे। नगर के मोहल्ला सरायवली निवासी सोमवती देवी की बेटी रानी उर्फ आरती ने एक वर्ष पहले गांव शेखूपुर के युवक विशाल पुत्र महेश से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद उसकी सास और अन्य परिजनों ने घर में रहना मुश्किल कर दिया। विशाल और आरती गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करने लगे। रक्षा बंधन पर आरती अप...