अमरोहा, दिसम्बर 27 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। 23 दिन की नवजात बच्ची की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिवार के कुछ सदस्यों ने नवजात की मां पर गला घोंटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव डिसौरा निवासी एक किसान की 23 दिन की नवजात बच्ची गुरुवार शाम घर के ही कमरे में मौजूद थी। कुछ देर बाद जब उसकी दादी कमरे में पहुंची तो वह मृत अवस्था में मिली। नवजात की मौत की खबर से घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसी बीच परिवार के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि मां ने ही नवजात की गला दबाकर हत्या की है। आरोपों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर थाना पु...