नई दिल्ली, जनवरी 16 -- टेक कंपनी Honor ने अपनी नई स्मार्टवॉच Honor Watch GS 5 को चीन में ऑफीशियली लॉन्च कर दिया है। यह वॉच खास तौर से हेल्थ ट्रैकिंग और दिल से जुड़ी सेहत पर फोकस करती है। कंपनी ने बताया है कि इसके प्री-ऑर्डर चीन में 19 जनवरी से शुरू होंगे। Honor का कहना है कि Watch GS 5 को रोज के इस्तेमाल और लंबे समय तक पहनने को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। बिल्ड की बात करें तो Honor Watch GS 5 में पहले के GS मॉडल्स जैसा राउंड डायल दिया गया है, लेकिन इस बार बॉडी को ज्यादा स्लिम और हल्का बनाया गया है। इस स्मार्टवॉच की मोटाई सिर्फ 9.9mm है और वजन 26 ग्राम बताया जा रहा है। इसकी वजह से यह पूरे दिन और रात के समय भी पहनने में कंफर्टेबल होगी। यह भी पढ़ें- मौका! Amazon Sale में Samsung फोन्स पर बंपर डिस्काउंट, ये रहीं टॉप-10 डील्स बैटरी के म...