बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- 23 डिसमिल पुश्तैनी जमीन कर दी दूसरे के नाम पीड़ित ने अंचल कर्मियों पर मिली भगत का लगाया आरोप Àसीओ से उच्च स्तरीय जांच कर न्याय की लगायी गुहार बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कतरीसराय अंचल के मैरा गांव में 23 डिसमिल पुश्तैनी जमीन दूसरे के नाम जमाबंदी कायम कर दी है। पीड़ित राम प्रसाद यादव ने अंचल कर्मियों पर मिली भगत कर अवैध तरीके से जमीन की जमाबंदी दूसरे के नाम से कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीओ से इसकी उच्च स्तरीय जांच कर न्याय की गुहार लगायी है। उन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि उनकी 23 डिसमिल पुश्तैनी रैयती भूमि पर सालों से मकान बना हुआ है। भूमि का उपयोग वे लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन, हल्का कर्मचारी ने एक अन्य के साथ मिलकर जमीन की बंदरबांट कर दी। इस जमीन को दूसरे व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दिया। उन्होंने यह भी आरोप ल...