नई दिल्ली, मई 31 -- Defence Stock: मई का महीना डिफेंस कंपनियों के लिए शानदार रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 23 कंपनियां जिसमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड, पारस डिफेंस, अपोलो माइक्रो सिस्टम, कोचिन शिपयार्ड शामिल हैं, इन कंपनियों की कीमतों में 61 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। यह तेजी अकेले मई के महीने में ही डिफेंस कंपनियों में देखने को मिली। यह भी पढ़ें- 3 दिन में 57 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO, निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, आपका है दांव?डिफेंस इंडेक्स में उछाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में मई के महीने में 22 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। फरवरी के न्यूनतम स्तर से अब तक यह डिफेंस इंडेक्स 70 प्रतिशत चढ़ चुका है। लगातार 5 महीने डिफेंस इंडेक्स दबाव में था। लेकिन म...