खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि राज्य सहित सूबे के सभी सरकारी स्कूल ग्रीष्मावकाश के बाद डेकालीन चलेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। बता दें कि सभी प्राइमरी, मिडिल, माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों का संचालन ग्रीष्मावकाश से पहले तक सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित हो रहा था। इसके बाद दो मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश हो गया। ग्रीष्मावकाश के बाद अगले 23 जून से स्कूल अब खुल रहे हैं, जो सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यानि ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल डे चलेंगे। इधर डीईओ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश अनुसार ग्रीष्मावकाश के बाद जिले के सभी स्कूल डे संचालित होंगे। साथ ही एचएम स्कूलों में मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...