भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में तीसरी मेधा सूची से नामांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया है। इसकी सूची 17 जून को जारी हुई थी। अब 23 जून से ऑनस्पॉट नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 29 जून तक विद्यार्थी नामांकन आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऐसे विद्यार्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। जिनका नाम पहली, दूसरी और तीसरी मेधा सूची में ऑनलाइन आवेदन के बाद भी नहीं आया है। वे लोग किसी भी कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लिखित रूप में कॉलेज में आवेदन के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन का स्लिप लगाना हो। आवेदन के बाद संबंधित कॉलेजों में यदि सीटें होगी तो ऑनस्पॉट के तहत विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थी नाम आने के बाद अपना नामांकन करा सकते हैं। ड...