बगहा, जून 21 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय गर्मी छुट्टी समाप्त होने के बाद 23 जून से विद्यालय खोले जा रहे हैं स्कूलों को गर्मी के दिन में मॉर्निंग शिफ्ट में कर दिया गया था लेकिन अब जब विद्यालय खुल रहे हैं तो उन्हें डे शिफ्ट में खोला जाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस संबंध में नया आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि 22 जून से सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेंगे। इससे पहले गर्मी के कारण 7 अप्रैल से 1 जून 2025 तक स्कूलों का समय सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया था। अब ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद सभी प्रकार के विद्यालय जैसे प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय और मदरसा विद्यालय शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नया मॉडल टाइ...