पिथौरागढ़, जून 18 -- जनपद के मनरेगा कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद ने बताया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर जनपद के सभी मनरेगा कर्मी अपनी मांगो को लेकर 23 जून सोमवार को देहरादून मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगे। इस घेराव को लेकर प्रदेश संगठन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। उन्होने बताया वर्तमान समय में पूरे प्रदेश के जनपदों,विकासखण्डों व ग्राम पंचायतों में विभिन्न पदों में लगभग 1187 कार्मिक संविदा व दैनिक मस्ट्रोल के आधार पर तैनात है। जो विगत 18 वर्षो से सरकार की योजनाओ को चला रहे हैं। मनरेगा कर्मियों ने बताया कि वे लम्बे समय से राजस्थान एव हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर समायोजन एवं नियमितीकरण की माँग कर रहे है। लेकिन सरकार के और से उनकी मांगो को नजर अंदाज किया जा रहा हैं। उनकी मांगो को नजरअंदाज करने पर कर्मियो को मजबूरन मुख्यमंत्री आवास को कूच...