आगरा, जून 22 -- भाजपा के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून को बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाएगी। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनियां ने ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 23 जून को बलिदान दिवस और 26 जून को आपातकाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर आरबीएस डिग्री कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे होंगी। इसके अलावा, 29 जून को कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री की 'मन की बात' सुनेंगे और प्रत्येक बूथ पर 10 पौधे लगाएंगे। बैठक में कार्यक्रमों की संख्या पर भी चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रमों से जोड़ने का संकल्प लिया, ताकि इनका संदेश जन-जन तक पहुंचे। बैठक में सत्यद...