चतरा, जून 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 जून को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी देते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल ने कहा कि 23 जून को स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि समय पर आकर दिव्यांग शिविर में लाभ उठाएं। वैसे जरूरतमंद लोग जो चतरा सदर जाने में परेशानी है वैसे लोग शिविर में आकर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...