हाथरस, जून 19 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता अखिल भारतीय राज्य पेशनर्स महासंघ के आह्वान पर सोमवार 23 जून को प्रधानमंत्री को अपनी समस्याओं के समाधान और मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किए जाने का निर्णय सयुंक्त पेशनर्स कल्याण समिति द्वारा किया गया है। इसी क्रम में हाथरस जनपद के पेशनर्स द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए जनपद के सभी पेशनर्स 23 जून को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के समीप पेशनर्स कक्ष में एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगें। उक्त जानकारी देते हुए सयुंक्त पेशनर्स कल्याण समिति के संयोजक रामेंद्र सिंह पुंढीर ने जनपद के सभी पेशनर्स से भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...