नई दिल्ली, जुलाई 21 -- OnePlus Pad 3 Launch Date: OnePlus बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट प्रीमियम टैबलेट OnePlus Pad 3 को लॉन्च करने जा रहा है। यह कंपनी की टैबलेट सीरीज का तीसरा और अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल होगा। OnePlus ने खुद टीज़ कर कन्फर्म किया है कि 23 जुलाई को 2025 से भारत में लॉन्च होगा। हालांकि इस पोस्टर में कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है कि यह वनप्लस पैड 3 ही है या नहीं लेकिन कई टिपस्टर ने कन्फर्म किया है की यह पैड 3 ही है। OnePlus Pad 3 में हाई-एंड हार्डवेयर और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलेगी, जो इसे Android टैबलेट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाती है। इस डिवाइस में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, Dolby Atmos क्वाड स्पीकर्स है। Something's cooking... What though? #ComingSoon pic.twitter.com/30g7wdfb35— OnePlu...